ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहे युवक का पत्नि से हुआ झगडा, पत्नि के जहर पी लिया,गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के खोड चौकी क्षेत्र के डंगरिया गांव से आ रही है। जहां अपनी ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहे एक युवक का अपनी पत्नि से झगडा हो गया। जिसके पत्नि ने अपने ही घर में रखी जहरीली दबा का सेवन कर लिया। जिससे महिला की हालात बिगडने लगी। परिजन तत्काल महिला को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां महिला का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार डंगरिया गांव के रहने वाली 21 साल की राजकुमारी का पति सुनील आदिवासी घर जमाई बन कर रह रहा था। रविवार की शाम सुनील ने अपनी पत्नी राजकुमारी से किसी बात को लेकर झगड़ा कर लिया था और घर से चला गया था। इससे नाराज होकर राजकुमारी ने घर में रखी फसल में डालने वाली जहरीली दवा खा ली थी। तबीयत बिगड़ने के बाद राजकुमारी को उल्टियां होने लगी थी।

गनीमत रही कुछ देर बाद राजकुमारी की भाभी रचना उसके घर पहुंच गई। तब कहीं जाकर राजकुमारी को उपचार के लिए खोड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *