जिला बदर आरोपी नंदू अपनी महिला दोस्त आरती प्रजापति के साथ मिलकर कर रहा था शराब की तस्करी,गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ​कलेक्टर द्धारा जिला बदर किए गए एक युवक को पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने इस आरोपी की एक महिला मित्र को भी हिरासत में लिया है। इन आरोपीयों के कब्जे से पुलिस ने 12 पेटी शराब ​जप्त की है।

टीआई विकास यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कई अपराधों को देखते हुए नंदू उर्फ नंदकिशोर राठौर उम्र 40 साल निवासी लुधावली को कलेक्टर ने 6 माह के लिए जिलाबदर किया था। इधर आज किसी ने सूचना दी कि यह जिलाबदर बदमाश लुधावली में रहकर अपनी महिला दोस्त आरती प्रजापति 24 के साथ अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को 12 पेटी अवैध शराब कीमत करीब 46 हजार रुपए के साथ पकड़ लिया। दोनों पर पुलिस ने आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही नंदू की गिरफ्तारी जिलाबदर के मामले में भी की गई है। यहां बता दें कि दोनो पर अवैध शराब बेचने के कई केस पूर्व से दर्ज है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *