बड़ी खबर: रोजगार सहायक की हत्या के प्रयास के आरोप के चलते गुरिच्छा सरपंच नीलम तोमर को किया पद से पृथक

शिवपुरी। आज शिवपुरी में पोहरी जनपद पंचायत के अनुविभागीय अधिकारी ने वर्तमान सरपंच को पद से प्रथक करने की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही रोजगार सहायक महेन्द्र सिंह तोमर पर जानलेवा हमला बोलने के मामले में की गई है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवम् विहित प्राधिकारी परगना पोहरी ने आज एक आदेश जारी किया। (म०प्र० पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 39 (1) अंतर्गत) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोहरी जिला शिवपुरी द्वारा अपने कार्यालयीन पत्र क्रमांक/पंचायत/2024/49 पोहरी दिनांक 12/01/2024 के द्वारा अवगत कराया गया है कि अनुविभाग पोहरी अंतर्गत थाना गोवर्धन में पंजीबद्ध प्रथम सूचना रिर्पोट क्रमांक 0114 दिनांक 24/12/2023 का अवलोकन करने पर सरपंच श्रीमति नीलम तोमर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इसी के चलते श्रीमति नीलम तोमर, सरपंच गुरिच्छा के विरूद्ध म०प्र० पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 39 (1) के तहत कार्यवाही का प्रस्ताव इस न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं प्रथम सूचना रिपॉट (FIR) 0114 दिनांक 24/12/2023 का अवलोकन किया गया।

म०प्र० पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 39 (1) के अंतर्गत प्रावधानित है कि विहित प्राधिकारी ऐसे किसी पदधारी को पद से निलंबित कर सकेगा।

इसी का प्रयोग करते हुए (क) जिसके विरूद्ध दण्ड संहिता, 1860 (1860 का सं. 45) के अध्याय -5-क-6,9,9-क, 10,12 और अध्याय 16 की धारा 302, 303, 304-ख, 305, 306, 312 से 318 तक 366-क, 366-ख 373 से 377 तक और अध्याय 17 की धारा 395 से 398 तक 408, 409, 458 से 460 तक तथा अध्यया 18 के अधीन या खाद्य सामग्री और औषधी अप मिश्रण के निवारण (स्त्रियों तथा बालक के संबंध में) अनैतिक व्यापार, दमन, सिविल अधिकारों के संरक्षण और भ्रष्टाचार निवारण) संबंधी तत्समय प्रवृत्त किसी भी विधि के अधीन किन्ही दांडिक कार्यवाहियों में आरोप विरचित किये गये है।

जिसके चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोहरी के द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव एवं थाना गोवर्धन में दर्ज आपराधिक प्रकरण के आधार पर श्रीमति नीलम तोमर पत्नि ब्रजेन्द्र तोमर सरपंच ग्राम पंचायत गुरिच्छा को म०प्र० पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 39(1) के तहत ग्राम पंचायत गुरिच्छा के सरपंच पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

चाइना हत्याकांड में भी परिवार के लोग है आरोपी
बताया जा रहा है की सरपंच नीलम तोमर के परिवार की पृष्ठभूमि अपराधिक प्रवृत्ति की रही है। इस परिवार पर पहले भी कई मामले दर्ज है। इस परिवार के लोगों को अभी हाल ही में पुलिस ने चाइना शर्मा हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *