चायना शर्मा हत्याकाण्ड का खुलासा करने पर ब्राह्मण समाज ने SP रघुवंश सिंह भदौरिया का किया सम्मान

शिवपुरी। बीते दिनों जिले के बैराड कस्बे में दिनदहाडे हुए एक महिला की लूट और उसके बाद हत्या के मामले में पुलिस ने इस हत्याकाण्ड के 6 आरोपीयों को गिरफ्तार कर इन अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। इसे लेकर आज ब्राह्मण समाज ने पुलिस की कार्ड प्रणाली की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया का शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर समाज जनों पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया एडिशनल एसपी संजीव मूले का बड़ी फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड के बाद समाज द्वारा जो धैर्य रखा गया उसकी प्रशंसा की। यहां आपको बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने बहुचर्चित चायना शर्मा ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए इस मामले में एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जबकि अभी इस मामले में दो आरोपी फरार है। महिला की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। नई उम्र के लड़कों ने अपने शौक पूरे करने के लिए लूट के इरादे से इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

हत्या और लूट के इस मामले को ट्रेस करने के लिए पुलिस को तीन माह का लंबा समय लगा। पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया की इस हत्याकांड के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका रही। संपूर्ण मध्य प्रदेश में यह रेयर केस है जिसमें पुलिस ने जेसीबी की मदद से तालाब से मृतिका का मोबाइल बरामद किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *