सहाब! मेरा पति मुझे छोडकर मेरी सौतन के साथ रह रहा है, गुजारा भत्ता भी नहीं दे रहा

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से अपने पति की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे छोड दिया है और अब वह अपनी सौतन के साथ रह रहा है। अब पीडिता ने पति से उसे गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची सुनाज गांव की महिला धनकों ने बताया है कि बीते 4 साल पहले उसका पति उसे छोडकर घर से सोने चांदी और पूरा जेवरात लेकर चला गया था। उसके बाद उसने मुझे बिना तलाक दिए मेरी सौंतन से शादी कर ली। अब वह उसकी सौतन के साथ रह रहा है। जिसके चलते पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से पति से गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *