जिला पंचायत CEO के डॉ बेटे को पार्टनर की धमकी,अस्पताल पर आया तो टांगे काटकर मुंह पर कालिख पोतकर बारात निकालूंगा, FIR

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शिवपुरी जिला पंचायत सीईओ रहे एचपी वर्मा के बेटे को उसके पार्टनर डॉक्टर ने टांगे काटकर मुंह पर कालिख पोतकर शहर से बारात निकालने की धमकी दी है। इस मामले की शिकायत पीडित डॉक्टर ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां कोलारस पुलिस ने इस मामले में पार्टनर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी में जिला पंचायत सीईओ रहे एचपी वर्मा के बेटे डॉ नितिन वर्मा ने शिवपुरी केयर नाम से एक प्राइवेट अस्पताल कोलारस कस्बे में खोला था। इस अस्पताल में शिवपुरी के रहने वाले डॉक्टर मनोज शर्मा का भी शेयर था। लेकिन कुछ माह पहले इस हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया था।
उसके बाद ग्वालियर के रहने डॉक्टर नितिन वर्मा 8 जनवरी की शाम कोलारस कस्बे में बंद पड़े अपने अस्पताल पहुंचे हुए थे। इसी दौरान डॉक्टर मनोज शर्मा भी पहुंच गए। दोनों के बीच किसी बात को लेकर मुंहवाद हो गया। डॉ नितिन वर्मा द्वारा कोलारस थाने में दर्ज कराई शिकायत के अनुसार डॉक्टर मनोज शर्मा ने उन्हें गालियां देते हुए पैर काटने और उनका मुंह पर कालिख पोतकर शिवपुरी में बारात निकालने की धमकी दी है। कोलारस थाना पुलिस ने डॉ नितिन वर्मा की शिकायत पर डॉ मनोज शर्मा के खिलाफ गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।