सनकी छोरा: घर बालों से की बाईक की डिमांड,नही दिलाई तो घर में आग लगाई,खुद भी झुलस गया

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक सनकी युवक ने अपनी डिमांड पूरी नहीं होने पर अपने ही घर में आग लगा दी। घर में भडकी इस आग की चपेट में युवक खुद आ गया और वह भी बुरी तरह से झुलस गया। इस मामले की सूचना पर परिजनों ने युवक को तत्काल बैराड अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे परिजनों ने जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है।
अस्पताल में भर्ती भर्ती हुए सौरभ जाटव निवासी गाजीगढ हाल निवासी कालामढ की मां सुनीता जाटव ने बताया है कि उसका बेटा बीते कई दिनों से बाईक की मांग कर रहा था। जिसके चलते वह लगातार 50 हजार रूपए देकर बाईक फायनेंस कराने की मांग कर रहा था। परंतु उसकी मां ने उससे कहा कि उसके पास पैसे नहीं है वह पैसे कहा से देगी। जिसके चलते उसका बेटा पूरी तरह से सनकी युवक की तरह हरकत करने लगा। रोज शराब पीकर घर आता और हंगामा करता। कल तो उसने हद कर दी।
युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर घर आया और जमकर हंगामा करने लगा। वह मां से पैसों की मांग करने लगा। परंतु जब मां ने कहा कि वेटा उसके पास पैसे नहीं है वह पैसे कहा से लेकर आए तो आरोपी भडक गया और उसने अपने घर पर रखे विस्तर सहित अन्य सामान में आग लगाना शुरू कर दिया। इस आगजनी की घटना के युवक भी इसकी चपेट में आ गया और वह भी झुलस गया। परिजन उसे लेकर तत्काल बैराड स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।