कांग्रेस में कमलनाथ और दिग्गी राजा से बडे रामदुलारे यादव, कांग्रेसी नेता जैमिनी ने एकमात्र विधायक कैलाश तक को गायब कर दिया

उन्नति मिश्रा@ शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बुरी तरह हार के पीछे का कारण अंर्तकलह हमेशा से रहा है।परंतु लगातार चुनाव हारने के बाद भी शिवपुरी में कांग्रेस पार्टी में कलह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया है। जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता और पोहरी विधानसभा से टिकिट की मांग कर रहे शिवांश जैमनी का एक पोस्टर सुर्खियों में है।
दरअसल पोहरी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के नेता और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी राहुल गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा और संगठन मेें बदलाब को लेकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जा रहे है। इसे लेकर अब यह यात्रा पोहरी विधानसभा में आनी है। इसे लेकर कांग्रेस से टिकिट की मांग कर रहे शिवांश जैमनी ने एक पोस्टर बनवाया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अपने तो बस जीतू पटवारी। यह पोस्टर अब सुर्खियों में है।
बताया जा रहा है कि इस पोस्टर में शिवांश जैमनी ने सभी बडे नेताओं का फोटो तो लगाया है परंतु इस पोस्टर में कमलनाथ और दिग्गीराजा गायब है। साथ ही इस में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान और रामदुलारे यादव का भी फोटो है। परंतु जिले से एकमात्र विधायक चुने गए कैलाश कुशवाह भी इस फोटो से गायब है।

टिकिट नहीं मिलने से नाराज है शिवांश जैमनी
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज युवा नेता शिवांश जैमनी ने कांग्रेस के लिए मेहनत की। जिसपर से उन्हें भोपाल से टिकिट देने के लिए भी आश्वास्त किया गया था। परंतु एनटाईम पर उनका टिकिट काटकर कैलाश कुशवाह को टिकिट दिया गया था। जिसके चलते वह नाराज थे। अब देखना यह है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी घमासान को लेकर कांग्रेसियों की क्या प्रतिक्रिया आती है।