36 घंटे बाद भी व्यापारी विपिन तिवारी का नहीं है कोई अता-पता, ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी द्वारा युवा विपिन तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी उम्र 35 वर्ष को जल्द से जल्द तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में पहुंचकर एडिशनल एस पी संजीव मूले साहब को ज्ञापन सौंपा। भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज का युवा विपिन तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी दिनांक 8 जनवरी 24 को प्रातः 6:00 बजे घूमने छतरी रोड पर प्रतिदिन की भांति गया था।

जब दोपहर तक नहीं आया घर वालों ने तलाश की पता नहीं चला ,जब कोतवाली शिवपुरी में पहुंचकर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई पर कोई खोजबीन नहीं हुई , तथा पीड़ित परिवार की हालत खराब हो रही है जब ब्राह्मण समाज शिवपुरी व्यापारी संघ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले साहब को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि जल्द से जल्द युवक की खोजबीन की जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, एडवोकेट राजीव बेचैन, पार्षद प्रदीप शर्मा, सौरभ सडैया, पप्पू गुप्ता, पंडित राम प्रकाश शर्मा, हरगोविंद शर्मा, एन पी अवस्थी, महेंद्र शर्मा महेंद्र गौड ओमप्रकाश समाधिया, डॉक्टर सुखदेव गौतम, बालेश्वर तिवारी, अजय शर्मा,सोनू कोठारी, हरिओम शर्मा, सीताराम शर्मा, मोहन शर्मा एवं व्यापारी संघ के सदस्य आदि उपस्थित थे।c

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *