BREAKING NEWS: Reliance पेट्रोल पंप के पास फोन कर युवक को फार्म के बाहर बुलाया ,युवक में मारी गोली

शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के सारदा शॉल्वेट के पास स्थिति रिलाईंस पेट्रोल पंप के पास शिवशक्ति बेयर हाउस के पास से आ रही है। जहां हरियाणा के तीन युवकों ने एक युवक में पुराने लेन देन के चलते गोली मारी है। यह गोली युवक के हाथ में लगी है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कर्मवीर जाट उम्र 32 साल का शिवपुरी में शारदा सॉल्वेंट के पास शिवशक्ति बेयर हाउस और उसका फार्म हाउस है। बताया जा रहा है कि युवक का हरियाणा के ही कुछ लोगों से लेन देन का विबाद था। जिसके चलते यह मामला अशोकनगर न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले में आज आरोपी सुनवाई पर अशोकनगर गए थे। वहां से लौटते समय उन्होंने इसी मामले में राजीनामा के चलते बैठकर बातचीत करने की बात कर्मवीर से फोन पर की।

वहां से लौटते समय उन्होंने कर्मवीर जाट को फोन लगाया और उससे कहा कि वह उसके फार्म के बाहर खडे है। जिसके चलते जब कर्मवीर फार्म के बाहर आया तो आरोपीयों ने गाडी से उतरते ही उसपर ​फायर झौंक दिया। यह गोली युवक के हाथ में लगी है। जिसें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इनका कहना है
यह मामला कोई पुराने लेन देन के चलते हुआ है। जिसमें युवक ने ​हरियाणा नंबर की गाडी से तीन लोगोंं द्धारा गोली मारने की बारदात को बताया है। जिसके चलते हमने इस मामले में सभी टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कराई है। इस गाडी नंबर के आधार पर हम जल्द आरोपीयों को दबौच लेंगे।
विकास यादव,थाना प्रभारी देहात

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *