लापता युवक का शव कुएं में मिलने पर पुलिस ने 3 पर किया मामला दर्ज: अवैध संबंधों के शक व पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या

शिवपुरी। खबर खनियांधाना थाना क्षेत्र के देवखो गांव में लापता युवक की हत्या का पर्दाफाश रविवार को पुलिस ने युवक की डेडबॉडी बरामद करने के साथ एक महिला समेत तीन आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया। वहीं घटना से नाराज परिजन ने हंगामा करते हुए करीब आधा घंटे थाने का घेराव भी किया।
जानकारी के अनुसार 4 जनवरी से देवखो निवासी देशपथ (30) पुत्र सिरनाम लोधी खेत पर जाने की कहकर घर से निकला। लेकिन इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। काफी तलाश के बाद जब युवक को कहीं कोई पता नहीं चला तो उसके पिता सिरनाम ने खनियांधाना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए युवक को गायब करने के पीछे खेत में बटाईदार पिंकू ठाकुर व गोलू यादव का नाम बताया।
पुलिस ने बटाईदार पिंकू यादव व गोलू यादव से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि देशपथ की शराब पिलाने के बाद गला दबाकर उन्होंने हत्या कर दी है और खिरिया गांव के खेत में बने तालाब में फेंक दिया है। इस रविवार को पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर देशपथ का शव बरामद किया।
बता दें कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस हत्याकांड में उनके साथ खेत पर रहने वाली गोमती आदिवासी थी। उक्त हत्या उन्होंने पिंकू ठाकुर को देशपथ द्वारा 2 लाख रुपए न दिए जाने के चलते की है। वहीँ गोलू यादव ने बताया कि देशपथ लोधी की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसकी भनक देशपथ को लग गई। हालांकि मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल पर इसकी जांच में जुट गई है। वहीं तीनों की गिरफ्तारी करते हुए उन पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।