डॉक्टरों को जूतों की माला पहनाने बाले बयान पर बैकपुट पर आए विधायक कैलाश कुशवाह,मांगी माफी

शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के एकमात्र विधायक कैलाश कुशवाह का एक वीडियों बायरल होने के बाद बबाल मच गया था। दसअसल बीते रोज ​पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह देर रात्रि बैराड के स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने देखा कि मरीज तिरपाल ओढे हुए बैठे थे। साथ ही वहां कोई भी स्टाफ का कर्मचारी मौजूद नहीं था। इसके अतिरिक्त कुछ और गड़बड़ियां दिखाई दीं तो उन्होंने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप नहीं सुधरे तो जनता आपको जूतों की माला पहना कर बाजार में घुमाएगी। यह मामला देखते ही देखते तूल पकड गया।

इस वीडियों के बायरल होते ही बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि विधायक के इस व्यवहार से समस्त स्टाफ और मेरे आत्म सम्मान को आघात पहुंचा है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है, इसलिए मैं और समस्त स्टाफ अस्पताल का कार्य बंद कर हड़‌ताल पर जा रहे हैं। मामला तूल पकड़ते देख विधायक ने माफी मांग ली। यह अस्पताल लगातार सुर्खिया बटौरता रहा है। यहां पहले तो एक कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबौचा गया था। उसके बाद एक प्रसूता की मौत पर परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। लगातार आ रही शिकायतों के बाद कांग्रेस के विधायक इस अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।

विधायक कैलाश कुशवाह ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर नवोदित अवस्थी को सुधार के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने अस्पताल में मरीजों से की जा रही अवैध वसूली के संदर्भ में चिकित्सकीय स्टाफ को कहा कि आपको वार्निंग दी जा रही है, आज के बाद चाहे कोई हो आपका माई-बाप, मुझे मतलब नहीं। स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अगर आपने जनता के साथ गड़बड़ की तो आपको छोड़ा नहीं जाएगा। यही जनता आपको पूरे बैराड़ में जूतों की माला पहनाकर घुमाएगी। जनता ही रामराज है। जनता ही सब कुछ है।

इस निरीक्षण के दौरान विधायक से मरीजों ने शिकायत की थी कि वे रात भर से ठंड में मर रहे हैं। इसके बाद विधायक ने मौजूद चिकित्सक को बोला कि यहां क्या हाल है न तो मरीजों को कंबल दिया गया है और न ही बैडशीट हैं। यहां मरीज ठंड से बचने के लिए तिरपाल ओढ़ रहे हैं। उन्होंने डॉक्टर से सवाल किया कि क्या आप बिना बिस्तरों के खुले में सो लेंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेरी जनता यहां की विधायक है और यह बिगड़ गई तो समझ लेना। उन्होंने मौके से ही वरिष्ठ अधिकारियों को फोन करके कहा कि इन सभी लापरवाहों पर कार्रवाई करनी पड़ेगी। यहां से इस स्टाफ को हटाओ, पूरा स्टाफ बदलो।

इस घटना के बाद बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल टीम ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से डॉक्टर नवोदित अवस्थी कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा अस्पताल में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद थे। विधायक ने कुछ कमियां बताई, उसमें हमाने सुधार करने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद भी विधायक द्वारा समस्त स्टाफ तथा स्थानीय लोगों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा मुझे कहा गया डॉक्टर साहब अगर आपने सुधार नहीं किया तो आपको हम जूतों को भाला पहनाकर बाजार में घुमाएंगे।

डॉक्टर ने कहा कि इससे समस्त स्टाफ और मेरे आत्म सम्मान को आघात लगा है तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। इसलिए मैं और समस्त स्टाफ अस्पताल का कार्य बंद कर हड़‌ताल पर जा रहे हैं। मामले को तूल पकड़ता देख पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिली थी। इसी के चलते उनके द्वारा ऐसे शब्द निकला गए थे अगर किसी को ठेस पहुंची है तो में माफी मांगता हूं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *