रात के अंधेरे में किसानों की मोटरों और केवलों को बनाते थे निशाना : 6 मोटर के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर रन्नौद थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने खेत में लगी पानी की मोटर को निशाना बनाने वाले दो चोरों को पकड़ा। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी हुई 6 बिजली की मोटर मय पंखा और बिजली की केबिल को बरामद किया है। चोर रात के अंधेरे में किसानों के खेत में लगी पानी की मोटर और केबिल को अपना निशाना बनाते थे।
जानकारी के मुताबिक रन्नौद थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड ने बताया कि बिजरी गांव में चोरी की हुई मोटर को बेचने की फिराक में खड़े दो लोगों की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर दो लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम जैन्दर गुर्जर और दूसरे ने अपना नाम धारा गुर्जर बताया। दोनों बदमाशों ने बताया कि उन्होंने खरैह गांव के श्री माँ ढाबा के बोर से मोटर पंखा, केबिल और अरविन्द रघुवंशी के शांति धर्मकांटा के बोर से मोटर, पंखा, केबिल और रस्सा, बीजरी गांव के डेयरी फार्म के बोर से मोटर, पंखा, केबिल व रस्सा, जबकि बंटी रघुवंशी निवासी खरैह के खेत में लगे बोर से मोटर व पंखा चोरी किया था। जिसके अपराध रन्नौद थाने में दर्ज हैं।
साथ ही पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कोलारस थाना क्षेत्र से दो समसर्सीबल मोटर, पंखा, रस्सा और केबिल को भी चोरी की थी। दोनों मामले की एफआईआर कोलारस थाने में दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी हुई 6 मोटर, 6 पंखा एवं केबिल व रस्सा और एक बाइक बरामद की है जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है।
