जिला अस्पताल में खड़ा पेड़ टूटकर गिरने से लोगों में लकड़ियों के लिए मची लूटमार

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल परिसर से आ रही है। जहां पार्किंग क्षेत्र में लगा एक विशालकाय पेड़ मंगलवार की देर शाम धराशाई हो गया। पेड़ अस्पताल के बाहर सड़क पर जाकर गिर गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। गनीमत रही कि जिस वक्त पेड़ गिरा उस वक्त उसकी चपेट में कोई भी नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
बता दें कि पेड़ के गिरने के बाद करीब 1 घंटे तक सड़क पर आवागमन बंद हो गया इसके बाद नगर पालिका की जेसीबी की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया गया। बताया गया है कि यह पेड़ वर्षों पुराना है। इसके चलते यह पेड़ सूख भी चुका है मंगलवार की शाम पेड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर अस्पताल की जाली को तोड़ते हुए सड़क पर जा कर गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से राजगीर बाल बाल बच गए।
पेड़ के गिरने के बाद से ही पेड़ की टूटी लड़कियों की लूटने की होड़ लग गई। जैसे ही सूखे पेड़ के गिरने की सूचना लोगों को लगी लोक तत्काल मौके पर पहुंचे और पेड़ की लकड़ियों को एकत्रित करने लगे। लोगों का कहना था कि उक्त सूखी लकड़ी का इस्तेमाल सर्दी भगाने के लिए वह अलाव में करेंगे।