चोरों ने SBI बैंक को बनाया निशाना:पुलिस के सायरन सुनकर भाग गए, CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के डेहरवारा गांव से आ रही है। जहां चोरों ने एक बैंक का निशाना बनाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि इस घटना के दौरान बैंक में चोरी के दौरान पुलिस आ गई। जहां पुलिस की गाडी का सायरन सुनकर चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और वह भाग खडे हुए। इस दौरान इन शातिर चोरों ने सीसीटीव्ही कैमरों को भी छतिग्रस्त करने का प्रयास किया है।
जानकारी के अनुसार आज रात डेहरवारा स्थित एसबीआई बैंक में तीन चोर हाथों में सरिया लेकर चोरी करने आए थे। चोर बैंक के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ियों और सायरन की आवाज सुनाई दी और वे भाग गए। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। हालांकि, चोरों ने बैंक के सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाया हैं। पुलिस ने रात में ही बैंक कर्मचारियों को इसके बारे में सूचित कर दिया था।
इसी तरह एक दिन पहले सिरसौद गांव के यूनियन बैंक में भी कुछ चोरों ने चोरी का प्रयास किया था। यहां चोर खिड़की पर लगे ग्रिल को काटकर बैंक में घुस गए थे लेकिन पुलिस गश्ती वाहन की आवाज सुनकर उन्हें भागना पड़ा। जिससे बैंक लुटने से बच गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों चोरियां करने वाले अपराधी एक ही थे या अलग-अलग। दोनों थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
