ढाबा संचालक से अवैध शराब बेचने से मना किया तो शराब कंपनी के मैनेजर को ही धुन दिया: भागने लगे तो कट्टे से की फायरिंग

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से है। जहां बघरवारा रोड पर स्थित एक ढाबे पर अवैध शराब बेचने से रोकने गए मायापुर शराब दुकान के मैनेजर व उसके दो साथियों की ढाबा संचालक सहित चार अन्य लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। साथ ही जान से मारने की नीयत से उन पर कट्टों से फायर किए।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात 11 बजे मायापुर शराब दुकान के मैनेजर शिवम 26 पुत्र जानकीशरण शिवहरे अपने दो साथी राकेश राय व निक्की राय के साथ बोलेरो में सवार होकर मायापुरा गांव में बघरवारा रोड स्थित मनीराम राय के ढाबे पर पहुंचा। यहां ढाबा संचालक मनीराम राय से किशन शिवहरे ने अवैध शराब बेचने से मना किया। इस पर मनीराम व उसका भाई सुशील राय लाठी लेकर आ गए और गाली-गलौज करते हुए उनकी मारपीट कर दी। इसी दौरान दो कार सवार चार लोग आए, जिनसे आरोपी मनीराम ने कहा कि यही लोग उन्हें शराब बेचने नहीं दे रहे है।

इस पर उक्त चारों ने उनकी मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाकर अपनी कार में बैठे और वहां से भागने लगे। जिस पर चारों अज्ञात आरोपियों ने उन्हें मारने की नीयत से कार पर कट्टे से गोलियां चलाना शुरू कर दी। जिसमें से एक गोली उनके कार के एक टायर में लगी,​ जिससे वह ब्लास्ट हो गया। मामले में टीआई ओपी आर्य का कहना है कि आवेदन पर से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं फायरिंग करने वालों की कार को जब्त कर लिया है और ढाबा संचालक के यहां से 6 पेटी शराब जब्त कर ली है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *