स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त शिकायती पत्रों के आधार पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक सत्यमूर्ति पाण्डेय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
उक्त कार्यवाही जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम पंचायत बूढीवरोद के ग्राम खैरोना के विकलांग आदिवासियों को शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान न किए जाने के संबंध में की गई है। नोटिस का जवाब तीन दिवस के भीतर अभिलेख के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *