हाईवोल्टेज ड्रामा: 8 साल का प्यार,शादी और उसके बाद पत्नि को छोड मौसी को लेकर भागा युवक, इंदौर में पकडा

शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां आज कोतवाली में उस समय हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक युवक को आज उसकी पत्नि का भाई इंदौर से पकडकर लेकर आया। उसके बाद इस मामले में सिटी कोतवाली में उसकी पत्नि ने जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार पत्नि सीमा राजे ने बताया है कि वह बीते लगभग 9 साल पहले उसकी मुलाकात ठकुरपुरा के बारिश राजे से हुई। इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने लब मैरिज करने की तैयारी की। उसके बाद दोनों पति पत्नि की तरह रह रहे थे। तभी उसके पति का मन अपनी पत्नि से भर गया और वह अपनी ही मौसी को लेकर घर से भाग गया।

पत्नि का आरोप है कि वह अपने पति को खोजती घूम रही थी। परंतु उसके पति का कही भी कुछ भी पता नहीं चला। उसके बाद उसका भाई उसे खोजते हुए उसे इंदौर जा पहुंचा। जहां जाकर देखा तो वहा उसे बारिश मिल गया। वह उसे लेकर शिवपुरी आया। जहां पति का आरोप है कि वह पत्नि से त्रस्त आ गया इसलिए भाग गया था। जबकि पत्नि का आरोप है कि वह अपनी मौसी को लेकर भागा है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *