नए व्हीकल एक्ट का विरोध करना ड्राइवरों को पड़ा महंगा : 2 ड्राइवरों पर मामला दर्ज

शिवपुरी। देश में ड्राइवरों के लिए बनाए गए नए कानून का बिरोध देशभर में हो रहा है जिसका असर शिवपुरी में भी देखने को मिला। इस दौरान नए कानून का विरोध करना दो ड्राइवरों को मंहगा पड़ गया। कोलारस थाना पुलिस ने शनिवार शाम दो ड्राइवरों पर मामला दर्ज कर कंटेनरों को जब्त कर लिया है। बता दें कि शनिवार शाम हिट एंड रन पर बने नए कानून के विरोध में कोलारस थाना क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कुछ ड्राइवरों ट्रक और कंटेनर को बीच हाईवे पर लगाकर सड़क को जाम कर दिया था।

जानकारी के अनुसार जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुचे एसडीओपी विजय यादव ने ड्राइवरों को सड़क से सड़क से हटने के लिए कहा। लेकिन ड्राइवर हटने को राजी नहीं हुए। इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद हाईवे से जाम हट सका था। इस मामले में पुलिस ने हाईवे के बीचों बीच अपने कंटेनर खड़े करने वाले दो ड्राइवर विवेक सिकरवार पुत्र जगदीश सिकरवार निवासी सिद्ध नगर जिला मुरैना और जयपाल लोधी पुत्र रामजीलाल लोधी निवासी मूढरी थाना रन्नौद जिला शिवपुरी पर आईपीसी की धारा 283 के तहत मामला दर्ज कर कंटेनर क्रमांक NL01AA6837 और GJ18BT0568 को जब्त कर लिया।

बता दें कि नए कानून के तहत सड़क दुर्घटना होने के बाद ड्राइवर को घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुचाना होगा, साथ ही इस विधेयक में दुर्घटना करने वाले ड्राइवरों को 10 साल तक की सजा और 5 लाख तक के जुर्माने का भी प्रावधान है। यह विधेयक राज्यसभा और लोकसभा से पास हो चुका है। लेकिन इस विधेयक का गजट नोटिफिकेशन लागू नहीं किया है। इसी विधेयक का विरोध पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। इसी के विरोध में शिवपुरी जिले में शनिवार को दो जगहों पर ड्राइवरों द्वारा चक्काजाम कर इस विधेयक का विरोध किया गया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *