CAR की टक्कर से हिरण की मौत: चालक टक्कर मारकर मौके से फरार

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने हिरण को टक्कर मारी। जिसमें हिरण की मौत हो गई। वहीं, कार का ड्राइवर कार समेत मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार घटना पचावली गांव के पास पीएस दांगी पेट्रोल पंप के पास हुई। हिरण सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था तभी देहरदा से ईसागढ़ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने हिरण को जोरदार टक्कर मार दी। हिरण को टक्कर मारने के बाद कार चालक कार समेत मौके से भाग गया। वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही वन अमले को सूचना दी। लेकिन घायल हिरण को बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों के मुताबिक हिरण गर्भवती थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *