बैराड अस्पताल में नहीं थम रहा रिश्वतखोरी का मामला,रिश्वत के चक्कर में गई प्रसूता की जान,परिजनों ने लाश रखकर किया चक्काजाम

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड स्वास्थ्य केन्द्र से आ रही है। यह स्वास्थ्य केन्द्र इन दिनों सुर्खियों में रिश्वत खोरी की बजह से है। यहां लगातार ग्रामीण लोग रिश्वत को लेकर शिकायत करते रहे है। परंतु भ्रष्ट सीएमएचओ की कार्यप्रणाली के चलते इन जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं होती। जिसके चलते अब हालात यह हो गए है कि लोग इन रिश्वतखोर चिकित्सा विभाग के जिम्मेदारों की शिकायत करने लोकायुक्त तक पहुंचते है। लोकायुक्त द्धारा इनपर कार्यवाही के बाद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और आज फिर रिश्वत के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई। इस मामले को लेकर अब परिजनों ने थाने के बाहर शव को रखकर जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के दौरान एक 22 बर्षीय महिला की मौत हो गई है इसके बाद नर्स और डॉक्टरों द्वारा महिला छाया यादव को मृत अवस्था में जिला अस्पताल रेफर करने का आरोप महिला के परिजनों ने लगाया है इसके बाद मृतक महिला को शिवपुरी से बैराड़ अस्पताल लाया गया जहां परिजनों ने मृतक महिला के शव को बैराड़ सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रोड पर मृत महिला को रखकर चक्का जाम लगा दिया है।
परिजनों का आरोप है कि डिलेवरी करने के नाम पर उनसे 4 हजार रूपए की रिश्वत बैराड़ हॉस्पीटल में पदस्थ एएनएम नोशिन खान और आशा कार्यकर्ता सरोज धाकड़ ने ली थी। परिजनों ने नर्श और एएनएम पर महिला के साथ डिलेवरी के दौरान मारपीट का भी आरोप लगाया है। इसको लेकर परिजनों की मांग है कि डॉक्टरों और नर्श की लापरवाही से छाया यादव की मौत हुई है। इस दौरान परिजन लापरवाह डॉक्टर और नर्श पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर हॉस्पीटल के समाने चक्काजाम पर बैठे है।
यहां बता दे कि इस मामले की सूचना पर जिला चिकित्सालय में पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह भी पहुंचे थे। इन्होंने इस मामले को लेकर जिला चिकित्सालय से सीएमएचओं से भी बात कर तत्काल बैठक कर इस मामले का हल निकालने की बात कही थी। खबर लिखे जाने तक बैराड में परिजन चक्काजाम कर जिम्मेदारों पर एफआईआर की मांग कर रहे है। इस मामले की सूचना पर बीएमओ और एसडीओपी मौके पर पहुंच गए है और वह परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे है। परंतु परिजन सुनने तैयार नहीं है।
वीडियों खबर यहां देखें
