पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे 4 बदमाशों को POLICE ने 15 लाख के अवैध हथियारों और CRETA कार के साथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा से है। जहां करैरा पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए है। पुलिस के हाथों यह बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक क्रेटा कार के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश पर अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे 28 दिसंबर को को रात्रि में थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक क्रेटा कार MP 09 CS 6620 में हथियार बंद पांच बदमाश कलोथरा रोड हाईवे के पास खड़े होकर सिंह वाहिनी पेट्रोल पंप कलोथरा पर डकैती डालने की योजना बना रहे है।
मुखबिर की सूचना पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान हाईवे रोड सिंह वाहिनी पेट्रोल पम्प के पहले झाडियों में वाहन को रोड के किनारे एक तरफ रोककर तथा फोर्स के उतारकर झाड़ियों में छिपकर बदमाशों की आहट सुनकर वातचीत सुनी तो एक बदमाश बोल रहा था कि आज सिंह वाहिनी पेट्रोल पंप पर मुनीम की कनपटी पर कट्टा लगा कर डकैती डालेगे बहां पर काफी पैसा मिलेगा। इसके बाद पुलिस ने घेरावंदी की। इस दौरान एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
पुलिस ने संदीप कुमार झांझा पुत्र अनिल झांझा उम्र 24 वर्ष, अमन झांझा पुत्र अरविन्द कुमार झांझा उम्र 20 वर्ष, संजय कुमार झांझा पुत्र हेमन्त झांझा उम्र 29 साल, संतोष गुदैन पुत्र लोचन सिंह गुदैन उम्र 45 वर्ष निवासीगण तालाब मोहल्ला ग्राम मखाबद थाना अकोदिया जिला शाजापुर को पकड़ा। जिनके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस कीमती 2000 रुपये, एक 12 बोर की अधिया मय एक जिन्दा कारतूस कीमती 3000 रुपये, एक 315 बोर की अधिया मय एक जिन्दा कारतूस कीमती 3000 रुपये, पांच मोबाइल फोन कीमती 10500 रुपये, एक तलवार कीमती 500 रुपये, एक घड़ी कीमती 500 रुपये, एक कार हुन्डई क्रेटा कंपनी की क्रमांक MP09CS6620 कीमती 15 लाख रुपये कुल 15 लाख 19 हजार 500 रुपये का माल वरामद किया।
भागने वाले बदमाश का नाम ऊधम सिंह परिहार निवासी रमगढ़ा थाना करैरा का होना बताया। आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विभिन्न थानाओ मे आपराधिक रिकार्ड है जिनको प्राप्त किया जा रहा है तथा आरोपियो से अन्य अपराधो की डकैती व लूट के संबंध मे एवं अवैध हथियारो के सप्लायरो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि हुकुम सिह मीणा चौकी प्रभारी सुनारी, उनि केपी शर्मा, उनि वैजनाथ मिश्रा, प्रआर प्रतिपाल सिंह, मोहन, आरक्षक अनूप, आर आलोक जैन, हरेन्द्र गुर्जर, राधेश्याम, ओमप्रकाश रावत, गजेन्द्र रावत, अरूण कुशवाह, रविन्द्र तिवारी, प्रभजोत सिंह, गजेन्द्र शर्मा, संतोष पाठक की सराहनीय भूमिका रही।
