टमटम से बेटे की ससुराल जा रही थी म​हिला और उसका पति: कार की टक्कर से महिला की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां गुरुवार की शाम एक चार पहिया वाहन ने बैटरी चलित ऑटो (टमटम) में टक्कर मारी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुई 57 वर्षीय महिला ने गुरुवार की रात 2 बजे जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार निजामपुर मगरौनी के रहने वाले 60 वर्षीय सीताराम कुशवाहा अपनी पत्नी रामकली बाई के साथ अपने छोटे बेटे की ससुराल जुझाई के लिए बैटरी चलित ऑटो में सवार होकर जा रहे थे। जहां गुरुवार की शाम पोहा तिराहा पर एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी थी।

इस घटना में रामकली बाई गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल रामकली को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रात करीब दो बजे उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *