बिजली विभाग की कार्यवाही: घरों में जल रहे थे हीटर,विभाग ने किए जप्त

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस कस्बे में आज बिजली कंपनी की टीम ने कस्बे की कई बस्तियों के घरों में छापामार कार्रवाई करते हुए दर्जनों हीटरों को जब्त किया। बता दें, घरों में बिजली चोरी कर हीटरों को जलाया जा रहा था। इस छापामार कार्रवाई में बिजली विभाग ने कई प्रकरण भी पंजीबद्ध किए है।

बिजली कंपनी के जेई पवन कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में लगातार अवैध रूप से जलाए जा रहे हीटरों से लोड अधिक होने के चलते बिजली की केबिलों और ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आ रहे थे। साथ ही लो-वॉल्टेज की समस्या से भी लोगों को सामना करना पड़ रहा था।

आज बिजली कंपनी की टीम ने हरिजन मोहल्ला, कोली मोहल्ला, चंदेरी की पौर, खटीक मोहल्ला में छापामार कार्रवाई की थी। जहां घरों से 30 हीटरों के लगभग अमले ने बरामद किए है जो बिजली चोरी कर जलाए जा रहे थे। इसके अतिरिक्त आज 15 प्रकरण धारा 135 के तहत भी पंजीबद्ध किए गए हैं। जेई ने बताया कि आगामी समय में यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *