SHIVPURI NEWS- बेकाबू ट्रक बच्चों से भरी स्कूल बस में जा घुसा,बच्चे बाल बाल बचे,ट्रक डिवायडर को तोडते हुए पलट गया

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी से आ रही है। जहां बीते रोज एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक एक स्कूल बस में जा भिडा। इस दौरान बस में स्कूल के बच्चे भरे हुए थे। इस घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। इस हादसे के बाद बेकाबू ट्रक ​अनियंत्रित होकर डिवायडर को तोडते हुए पलट गया। गनीमत रही कि इस दौरान बस में सभी बच्चे सुरक्षित रहे। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह गीता पब्लिक स्कूल की बस MP33P0236 सतनवाड़ा क्षेत्र से स्कूली बच्चों को बैठाकर स्कूल के लिए वापस लौट रही थी। बस आज सुबह साढ़े 7 बजे के लगभग घाटी के मोड़ पर शिवपुरी की ओर से आ रहा ट्रक RJ 11 GB 2406 बेकाबू होकर हाईवे के बीच डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी पट्टी पर जाकर पलट गया। ट्रक के पलट जाने से ट्रक में लदे दर्जनों भारी भरकम रोल स्कूल बस और एक ट्रक से टकरा गए। रोल के टकराने से बस डिवाइडर से टकराकर थम गई। वहीं दूसरा ट्रक भी सड़क पर फंस कर रह गया। इस घटना में बस क्षतिग्रस्त हुई है जबकि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

अंधा मोड बना हादसे की बजह
खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर इससे पहले भी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती थी। बता दें कि हाल ही में इस मार्ग का नवीनीकरण किया गया है। बेहतर मार्ग पर दौड़ते तेज वाहन एकाएक खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर आकर बेकाबू होकर पलट जाते हैं। इस मार्ग पर हाल ही में कई सड़क दुर्घटना घटित हो चुकी है कुछ ही दिन पहले आलू और प्याज से भरा ट्रक इस अंधे मोड़ पर बेकाबू होकर पलट चुके हैं। इस मार्ग पर बाइक सवार भी हर रोज सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। बता दें कि कुछ समय पहले दो शिक्षिका स्कूल जाते वक्त इस मोड़ पर सड़क हादसे का शिकार हो गई थी और आज बच्चों से भरी स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार होते-होते बाल बाल बच गई ऐसे में अगर ट्रक सीधा बस से टकराता तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *