एक शख्स के साथ चार लोगों ने लाठियों से कर दी मारपीट, सिर फोड़ा : मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां चार लोगो ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी है युवक अपने बोर बैठकर आपस में बातचीत कर रहा था तभी अचानक आरोपी बहां आए और युवक के साथ मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार रवि जाटव पुत्र बादामी जाटव उम्र 25 साल निवासी खरई डाबर ने जानकारी देते हुये बताया कि हमराह अपने बड़े भाई मुन्शी जाटव, सीताराम एवं पिता बादामी जाटव के साथ आकर बताया कि हमारा और कल्याण का बोर पास पास में है। बीते रोज बुधवार की शाम करीबन 8.30 बजे की बात है कि मैं और मेरा बड़ा भाई मुन्शी जाटव हम दोनो बोर पर बैठे हुये आपस में बात चीत कर रहे थे कि तभी कल्याण जाटव आया और कहने लगा कि तुम लोग हमारे बारे में क्या बात कर रहे हो तो मेने कहा कि हम लोग लोग तो आपस मे अपने घर की बात कर रहे है। इसी बात पर कल्याण जाटव, जयवीर जाटव, रमेश जाटव, धर्मेन्द्र जाटव आ गये और फिर चारो गाली-गलौज करने लगे।

जब मना किया तो रमेश जाटव ने पकड़ लिया और डंडे से सिर में मार दी साथ ही भाई मुन्शी मुझे बचाने आया तो उसे भी रमेश और कल्याण ने पकड़ लिया और जयवीर जाटव और धर्मेन्द ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद युवक व उसके परिजन बैराड़ थाना पहुंचे जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *