शिवपुरी से बाईक चुराकर बैराड में घूम रहे थे, बैराड पुलिस ने 315 बोर के कट्टे के साथ पकड लिए

शिवपुरी। जिले की बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धौरिया रोड़ से शुक्रवार की दोपहर एक ऑटो से सरसों से भरा कट्टा चोरी करने वाले 2 आरोपियों को बैराड़ थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े दोनों आरोपियों से एक चोरी की बाइक और 315 बोर का एक देसी कट्टा भी जब्त किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि दोनो आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की पहचान हेमंत रावत पुत्र राय सिहं रावत उम्र 42 साल निवासी गिरमानी थाना गोर्वधन और शिशुपाल रावत पुत्र अंतराम रावत उम्र 34 साल निवासी गिरमानी थाना गोर्वधन के रूप में हुई। पुलिस ने शनिवार को बड़े तालाब के पास दबिश देकर दोनों युवकों को उस समय धर दबोचा जब दोनों वारदात की नियत से बैठे हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चोरी की बाइक और 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है।
चोरी की बाइक का वारदात में करते थे इस्तेमाल बीते रोज हुए थे सीसीटीवी में कैद
बैराड़ थाना पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी हेमंत और शिशुपाल ने बीते 1 अक्टूबर को शिवपुरी से एक मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया गया था उक्त बाइक क्रमांक MP33MN6936 की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी।
आज इसी बाइक के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते थे बीते रोज दोनों आरोपियों ने एक किसान का सरसों से भरे 60 किलोग्राम वजनी कट्टे को ऑटो से चुरा लिया था चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी पुलिस पड़ताल में दोनों आरोपियों की पहचान हुई थी जिन्हें आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शिवपुरी से चुराई थी बाईक
बताया गया है कि दोनों आरोपीयों ने बीते 1 अक्टूबर को यह बाईक शिवपुरी की सब्जी मंडी के सामने से चुराई थी। यह बाईक क्रमांक एमपी 33 एमएन 6936 जो कि अरविंद पुत्र बादाम सिंह रावत निवासी असुआखेडी थाना सिरसौद की थी। जो बीते 1 तारीक को शिवपुरी की सब्जी मण्डी में टमाटर बैचने आए थे तभी आरोपीयोें ने इस बाईक को पार कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडित ने कोतवाली में की। जहां कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया था। अब कोतवाली पुलिस इन आरोपीयों को पीआर पर ले रही है। जिससे इन आरोपीयों से और चोरी गई बाईको के संबंध में पूछताछ की जा सके।