नहर निर्माण के दौरान ठेकेदार ने किसानों की फसल को कर दिया नष्ट: किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां एक ग्राम के किसान अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे है। किसानों ने बताया कि ग्राम कैरूआ में सिंघ परियोजना दायां तट नहर संभाग नरवर द्वारा नहर का निर्माण किया जा रहा है जिसमें हमारी हरी भरी सरसों एवं गेहूं की फसल को ठेकेदार द्वारा हिटेची और डम्परों व जेसीबी मशीनों से नष्ट किया जा रहा है किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि नहर निर्माण के कार्य में 25 माह के लिए समय अवधि बढ़ाई जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सिंह रावत, मानसिंह बघेल, मोहन सिंह जाटव, प्रहलाद जाटव, आतम सिंह रावत, महिला शीला वाई रावत, चंदा बाई जाटव, माघो सिंह जाटव, लटोरी जाटव लाल सिंह रावत समस्त निवासीगण ग्राम केरूआ तहसील नरवर में कृषि कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करते हैं।

बता दें कि ग्राम केरूआ में सिंध परियोजना दायां तट नहर संभाग नरवर द्वारा नहर का निर्माण किया स्वीकृत किया गया है जिसमें हमारी भूमि स्वामी व आधिपत्य की कृषि भूमि में वर्तमान में गेहूं व सरसों की फसल खडी हुई है। नहर बनाने वाले उदय प्रताप शर्मा द्वारा नहर बनाने का ठेका लिया गया है इनके द्वारा हमारी खडी हरीभरी फसल जिसको 2 महिने का समय हो गया है लेकिन उस फसल को ठेकेदार द्वारा हिटैची व डम्फरों से नष्ट किया जा रहा है जिससे सभी कृषकगण काफी परेशान बने हुये है। जबकि हमारी जो जमीन अधिकृत की गई की गई है लेकिन उसका मुआवजा आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है।

बता दे कि हमारे द्वारा इस संबंध में एक आवेदन पत्र तहसीलदार महोदय तहसील शिवपुरी को भी दिया गया था जिसमें तहसीलदार द्वारा उक्त ठेकेदार को रोक दिया था लेकिन इसके द्वारा पुनः कार्य प्रारंभ कर दिया है इस प्रकार उक्त ठेकेदार संबंधितों से सांठगांठ करके अपनी मनमानी की जा रही है

किसानों ने बताया कि हमारी नहर में फसल जाने से काफी परेशान बने हुये हैं क्योंकि कृषि कार्य के अलावा परिवार के जीवनयापन के लिये आय का कोई साधन नहीं है हम कृषकों के पास थोडी थोडी जमीन है। इसलिये हम सभी कृषकगण चाहते है कि नहर बनाने के कार्य को 15 मार्च 2024 तक रूकवाया जावे व जहां पर फसल आदि न होने वहां पर आगे ठेकेदार कार्य कर सकता है जिसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है।

इसलिए सभी किसानो ने कलेक्टर को आवेदन सौंप कर मदद की गुहार लगाई हैै। नहर निर्माण कार्य जो ठेकेदार द्धारा किया जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए और दी गई।समय अवधि तक हमें परेशान न किया जाए ऐसी मांग के साथ कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *