सहाब! सरपंच ने रास्ता रोककर छेडछाड की, झूठी रिपोर्ट कर पति को जेल भेज दिया

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने गांव के सरपंच और उसके साथियों पर मारपीट करने,छेडछाड करने और पति पर झूठी शिकायत कर जेल भेजने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
जानकारी के अनुसार ग्राम अहारवानपुर थाना मायापुर की रहने वाली 2 महिलाओं ने एसपी से लिखित आवेदन में शिकायत करते हुए बताया कि गांव में दबंग लोगों द्वारा उनका रास्ता रोककर उनके साथ गाली गलौज की जाती है और मारपीट भी की जाती है। पीडित महिलाओं का आरोप है कि गांव के दबंग चंपा केवट (वर्तमान सरपंच) एवं अशोक केवट, शिवदयाल केवट, उनके सहयोगी देवेंद्र पुत्र शिवदयाल एवं दीपक, दिलीप, सत्तू, कल्याण, लक्ष्मण, बालचंद एवं महिला सीता को मौके पर बुला लिया और एकराय होकर मारपीट कर दी, सरपंच होने की वजह से थाने में हमारे खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखा दी वहीं पति जेल भी भेज दिए, लेकिन दबंग लोग अभी नहीं नहीं मान रहे हैं। और वह आए दिन उसे परेशान कर रहे है।