SHIVPURI NEWS- पाण्डे एग्रो एजेंसी के सेल्समैन के साथ कट्टे की नौक पर लूट के आरोपी को 10 साल की जेल

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते लगभग 5 साल पहले हुई एक लूट की बारदात के मामले में आज न्यायालय ने सजा सुनाई है। इस मामले में आज पुलिस ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है। इस मामले में शासन की और से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजक रविकांत कुलश्रेष्ठ ने की।
अभियोजन के अनुसार बीते पांच साल पहले फरियादी फरियादी मनीष कुमार शर्मा ने दिनांक 29 अक्टूबर 2018 को थाना रन्नौाद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं पाण्डे् एग्रो एजेन्सीे में सैल्स) मैन का कार्य करता है कल रात 08 बजे की बात है मैं तथा मेरे गांव का असफाफ मुसलमान दोनो शिवपुरी से असफाक की मोटर साईकिल से रन्नौतद अपने गांव आ रहे थे जैसे ही रेशम माता मंदिर के पास नदी के रपटा पर आये कि देहरदा तरफ से दो आदमी मोटर साईकिल से आये व अपनी मोटर साईकिल को लहराकर हमारी मोटर साईकिल रोक दी।
असफाक मोटरसाईकिल चला रहा था मै पीछे बैठा था कि उन दोनों आदमियों में से पीछे वाले ने उतर कर असफाक के मुंह में जोर से चाटा मारा तो उसके बायीं ऑंख में लगा तो असफाक मोटर साईकिल से उतर कर अपनी आंख दबा कर बैठ गया। मैं भी मोटरसाईकिल से उतर गया। मारने वाले व्यक्ति जिसने असफाक की जेब देखी तो उसकी जेब में कुछ नहीं मिला तभी मोटर साईकिल चलाने वाले व्यक्ति ने कट्टा निकाला तथा मेरी तरफ करके बोला चुपचाप जो हो सो फटाफट निकाल दो व पीछे बैठे वाले व्याक्ति जिसने असफाक को चाटा मारा था।
उसने मेरी पेंट की जेब में हाथ डालकर मेरा पर्स जो कत्थसई कलर रेगजीन का है निकाल लिया जिसमें मेरे 14000 रूपये तथा मेरा आधार कार्ड तथा ड्रायविंग लायसेंस तथा पासपोर्ट साईज का फोटो रखा था जबरन मुझसे छीन लिया व दोनों आरोपी मोटरसाईकिल लेकर भाग गये।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों के आधार पर आरोपी धर्मेन्द्र गुर्जर को धारा 394 भा.द.वि. में 10 वर्ष, धारा 398 भा.द.वि.में सात वर्ष का तथा आयुध अधिनियम की धारा 25 में 03 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 10000 दस हजार के अर्थदण्डथ से दंडित किया। शासन की ओर से पैरवी शिवकांत कुलश्रेष्ठ ,सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शिवपुरी के द्वारा की गई। इस मामले का दूसरा आरोपी कल्ला गुर्जर आज न्यायालय में प्रस्तुत हुआ। जिसमें से माननीय न्यायालय ने दूसरे आरोपी की सुनवाई के लिए 4 जनवरी की डेट दी है।
