बंद कमरे में मासूम बच्चों सहित सो रहा था परिवार : अचानक आग भड़क जाने से गेट तोड़कर वमुश्किल निकाला बहार, लाखों का नुकसान

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से है जहां अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने की बजह से लाखों का नुकसान हो गया। खास बात यह रही कि परिवार के बच्चों सहित किसी कोई भी घटना से आह्रत नही हुआ। आग लग जाने के बाद परिजनों व पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर परिवार को कमरे से बहार निकालकर उनकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार नरवर के वार्ड क्रमांक 12 में रहने बाले अर्जुन बाथम ने बताया कि में और मेरी पत्नि बच्चों सहित कमरे में अंदर सो रहे थे। इतने में करीब आधी रात को अचानक अग लग गई। जैसे ही आग की भनक अर्जुन को लगी तो देखा कि पूरे कमरे में आग की लपटें ही लपटें नजर आ रही थी।
इसके बाद परिजन भी उठ गए और बच्चे चिल्लाने लगे जिसके शोर को देख पड़ोसी आ गए इसके साथ ही अर्जुन का चाचा रामजीलाल बाथम एवं अर्जुन की बुआ का लड़का बंटी बाथम पहुंच गए। जिन्होंने ने पड़ोसियों की मदद से कमरे के गेट को तोड़कर अर्जुन बाथम एवं उसकी पत्नी तथा तीन मासूम बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
आग लगने की बजह से अर्जुन बाथम के यहां घर गृहस्ती का सामान कूलर, टीवी, फ्रिज, मिक्सी, मशीन आदि कमरे में चारों तरफ रखा हुआ सामान बर्तन कपड़े आदि सहित लगभग एक लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है बहीं परिवार स्वस्थ है कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
