SHIVPURI अस्पताल में धूम्रपान कर रहे लोगों पर हुई चालानी कार्यवाही: गुटका खाने बालों के दांत देखकर भी कार्यवाही

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से है। जहां बीते रोज को धूम्रपान करते हुए लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में जिला अस्पताल परिषर धूम्रपान करते पाए गए लोगों के चालान काटे गए। इस कार्रवाई की अहम बात यह भी रही कि जो लोग धूम्रपान नहीं कर रहे थे। उनके दांतों को देखकर उन पर भी चालानी गई।
विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। जो लोग धूम्रपान करते पकड़े गए उन्होंने अपने चालान कटवा लिए। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी थे, जो धूम्रपान के शौकीन हैं लेकिन वह धूम्रपान करते हुए नहीं पकडे गए थे। उनके के चालान काट दिए गए। जिससे उन लोगों में नाराजगी देखी गई।
तम्बाखू नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ हसन खान ने बताया कि जिला तम्बाखू प्रकोस्ठ के तहत गुरूवार को जिला अस्पताल में अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत जिला अस्पताल परिषर में धूम्रपान करते हुए पाए गए लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही उन्हें तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया कराया है। जिससे आगामी समय में लोग जागरूक हो सके और धूम्रपान से दूरी बना सके। आज कई लोगों को धूम्रपान करते हुए टीम द्वारा पकड़ा गया है और उनपर 50-50 रूपए की चालानी कार्यवाही की है।
