लोकायुक्त ने तीन हजार की रिश्वत लेते कंपाउण्डर पकडा, कार्यवाही में उलझी रही लोकायुक्त की टीम,6 घंटे लगे

प्रिन्स प्रजापति @बैराड़। खबर जिले के बैराड समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आ रही है। जहां आज ग्वालियर की लोकायुक्त की टीम ने एक कंपाउण्डर को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबौचा है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि रिश्वत का गढ बने बैराड स्वास्थ्य केन्द्र की कई बार शिकायतें सीएमएचओं के पास भी पहुंची है। परंतु सीएमएचओ चढाबा के बाद मामले को दबा देते थे। परंतु अब यह मामला लोकायुक्त के पास जा पहुंचा है। इस मामले में सबसे अहम बात यह रही कि टीम द्धारा रंगे हाथों पकडे जाने के बाद भी टीम को कार्यवाही करने में 6 घंटे से अधिक का समय लग गया।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर लोकायुक्त डीसपी ग्वालियर विनोद कुशवाह ने बताया कि फरियादी सोनू जाटव निवासी टौरिया ने शिकायत की थी कि बैराड के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वह एमएलसी कराने पहुंचा था। जहां अस्पताल में पदस्थ मेल नर्स यानी कंपाउंडर रघुराज धाकड ने उससे 3 हजार रूपए की रिश्वत मांगी है। इस शिकायत पर टीम ने उसे टेप रिकॉर्डर देकर बात को रिकॉर्ड करने की कहा।

उसके बाद आज रिश्वत देने की बात तय हुई। जहां फरियादी जैसे ही समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा और कंपाउडर रघुराज धाकड निवासी जौराई को 5 हजार की रिश्वत दी। लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड लिया। यह पूरी कार्यवाही अस्पताल के सीसीटीव्ही में भी कैद हुई है। इस कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त की टीम में डीसपी प्रधुम्न सिंह पाराशर, डीएसपी विनोद कुशवाह, डीएसपी राघवेन्द्र सिंह, ऋषिश्वर, हेड कांस्टेबल इकवाल खान, धनंजय पांडे, देवेन्द्र पवैया, कोंस्टेवल विश्वमर भदोरिया, सुरेन्द्र सेमिल राजौरिया, सुनील राजपूत, बलवीर, अंकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

6 घंटे से अधिक देर तक उलझी रही लोकायुक्त की टीम
बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही सुबह लगभग 11 बजे हुई जहां रिश्वत के नोटों के साथ टीम ने एक कंपाउण्डर को ​दबौच लिया था। उसके बाद इस कंपाउण्डर को लेकर टीम बैराड थाने पहुंची। जहां मामला उलझ गया। इस मामले में फरियादी थाने में पलट गया और वह किसी दूसरे डॉक्टर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने लगा। वह कहने लगा कि दोनों की शक्ल एक जैसी है इस कारण से यह मामला गडबड हो गया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *