चाइना हत्याकांड अपडेट: भूख हडताल पर डटे है पति अजय शर्मा,एक्शन में पुलिस,परिजन बोले- हटाने के लिए पुलिस जबरन दवाब बना रही है

शिवपुरी। आज दिन से बैराड पुलिस थाना सुर्खियों में है। आज बैराड थाने में सुबह लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वतखोर कंपाउण्डर को पकडा है। इसी के साथ थाने के बाहर चायना शर्मा हत्याकाण्ड का खुलासा करने की मांग को लेकर पति और उसके परिजन भूख हडताल पर बैठे है।
थाने के बाहर टैंट लगाकर बैठे परिजनों की मांग है कि जब तक पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं करती वह भूख हडताल के साथ थाने के बाहर डटे रहेगे। इस भूख हडताल के बाद अब पुलिस भी एक्शन मूड में दिखाई देने लगी है। आज पुलिस ने इस हत्याकाण्ड को लेकर कई लोगों को एक के बाद एक पूछताछ के लिए उठाया और उनसे पूछताछ कर रही है।
इस मामले में मृतिका चायना शर्मा के पति का आरोप है कि पुलिस लगातार चैताने के बाद इस मामले का खुलासा नहीं कर रही थी। इसके चलते वह यह कदम उठाने को मजबूर हुए है। वह कई बार पुलिस अधीक्षक सहित बरिष्ठ अधिकारीयों से इस मामले का खुलासा करने की मांग कर रहे थे। परंतु पुलिस के हाथ इस मामले में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे। जिसके चलते अब पुलिस फिर से एक्शन मूड में दिखाई दे रही है।
इस मामले में मृतिका के भाई सुनील शर्मा का आरोप है कि पुलिस अब उन्हें हटाने के लिए लोगों को उठाकर बता रही है कि उनका नाम सुनील शर्मा ने बताया है। जिसके चलते यह मामला तो नहीं खुल पा रहा बल्कि इस मामले में पुलिस अब परिजनों के लिए नई दुश्मन जरूर बना रही है। इस मामले में सुनील शर्मा का आरोप है कि अब उनके सामने बहन का हत्याकाण्ड का खुलासा तो ठीक है अब पुलिस इस मामले में नए दुश्मन जो खडे किए है उनसे वह कैसे बचेंगे। इस मामले की शिकायत पीडित सुनील शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से करने की बात कही है।
