शिक्षा विभाग की लापरवाही: पढाई संस्कृत की कर रहे है,विषय अंग्रेजी कर दिया, रेग्यूलर स्कूल जा रहे है,छात्रों को प्रायवेट कर दिया

शिवपुरी। आज कलेक्टर ​कार्यालय पहुंचे लगभग एक दर्जन छात्र शिक्षा विभाग की लापरवाही का शिकार हो गए है। छात्रों का आरोप है कि उनके साथ हुई लापरवाही ने उसके सामने परीक्षा से पहले संकट खडा कर दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित छात्रों ने कलेक्टर से की। जहां कलेक्टर ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

कलेक्टर से शिकायत करते हुए पोहरी से आए छात्रों ने बताया है कि वह सभी शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पोहरी से आ रही है। जहां छात्रों ने अपने प्राचार्य पर उसकी लाइफ से खिलबाड का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि उन्होंने इस विद्यालय में कक्षा 10 और 12 में प्रवेश लिया है।

प्रवेश के बाद से वह लगातार स्कूल जा रहे है। उनके स्कूल में न तो उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज की जाती थी। जब उन्होने फार्म भरा तो उन्होंने रेल्यूलर फार्म भरा था। परंतु उसके बाद जब उन्होंने आनलाईन चैक कराया तो पता चला कि उनका फार्म प्रायवेट कर दिया है। इसकी सूचना अभी तक छात्रों को नहीं दी गई है।

इसके साथ ही छात्रोें ने बताया है वह संस्कृत विषय से तैयारी कर रहे है और अब जब परीक्षा नजदीक आ गई है तब पता चला कि उनकी सब्जेक्टतो अंग्रेजी है। इसे लेकर छात्रों में रोश देखने को मिला। इस मामले की शिकायत छात्र राजनंदन शर्मा,रूप सिंह,शिवसिंह,अरूण, समीर शाह, कुलदीप, सोनू यादव, अंकेश, कपिल सैन, दिलखुश जाटव,अंकेश,नीरज, और आशु परिहार ने कलेक्टर से की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *