पोहरी में कॉलेज के पास में स्थिति कलारी को हटाने छात्राओं ने राज्यमंत्री राठखेडा को सौंपा ज्ञापन, बोली शराबी परेशान करते है

पोहरी। जिले के पोहरी में आज कॉलेज की छात्र छात्राओं में कॉलेज के पास स्थिति शराब की दुकान को हटाने को लेकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने एबीवीपी के बैनर तले कॉलेज से रैली निकाली और यह रैली राज्यमंत्री सुरेश धाकड के निवास पर पहुंची। जहां छात्र छात्राओं ने मंत्री से इस कलारी को हटाने की मांग की।
एलएसजी कॉलेज पोहरी के छात्र-छात्राओं ने राज्यमंत्री को बताया कि कॉलेज के पास शराब की दुकान है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छात्राओं को कॉलेज में आने जाने में समस्या होती है, जिसे जल्द से जल्द हटवाने की मांग की है। एबीवीपी के बैनर तले विद्यार्थी ने ज्ञापन से की है। इसके अतिरिक्त कॉलेज परिसर और ग्राउंड की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, कॉलेज की बाउंडरी वाल और शैक्षणिक स्टाफ की भी मांग की है।
विद्यार्थियों ने राज्य मंत्री को बताया कि कॉलेज में साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। वहीं कॉलेज में बाउंडरी वॉल नहीं होने से और कॉलेज के पास ही शराब की दुकान होने से असामाजिक तत्व कॉलेज के आसपास घूमते रहते हैं। कॉलेज की छात्राओं को हमेशा सुरक्षा को लेकर भय बना रहता है। कॉलेज में पिछले 2 वर्ष से स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित होने के बाद भी प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
पोहरी विधायक एवं पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ ने विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी 6 सूत्रीय मांगों में से 4 मांगे 8 दिन के भीतर ही वह हल करवा देंगे। इसके अतिरिक्त शराब की दुकान सहित प्रोफेसर की मांग को लेकर वह संबंधित विभाग को पत्र लिख रहे हैं। जल्द ही अन्य समस्याओं को भी हल करा दिया जाएगा।