शराब-मुर्गा पार्टी के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत: दोनों ओर से जमकर चली लाठी-लुहांगी, महिलाओं तक को नहीं छोड़ा, बलवा, क्रॉस मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बरौद रोड से आ रही है। जहां पुराने जमीनी विवाद के चलते दारू शराब पार्टी के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी लुहांगी चली। इस घटना के दौरान एक पक्ष ने घर में घुसकर महिलाओं तक को नहीं छोड़ा और जमकर मारपीट कर दी। इस हमले में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रामकिशन पुत्र देवीलाल शाक्य उम्र 65 साल निवासी वार्ड नंबर 10 बैराड़ का अपने ही पड़ोसी शंकर शाक्य से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी बीच आज शंकर के यहां कोई कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शंकर के रिश्तेदार आए हुए थे।
सभी रिश्तेदार यहां घर पर शराब और मुर्गा पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान आपस में पुराने विवाद की बाते होने लगी। जिसपर नशे में धुत्त शंकर के रिश्तेदारों ने रामकिशन के घर पर हमला बोल दिया।
इस दौरान आरोपियों ने घर में से खींचकर महिलाओं तक के साथ जमकर मारपीट कर डाली। जिसपर से अपने परिवार को पिटता देख रामकिशन ने भी अपने रिश्तेदारों को बुला लिया और दोनों पक्षों में जमकर खूनी खेल देखने को मिला। दोनों ओर से लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए है। सभी घायलों को उपचार के लिए बैराड़ स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां रामकिशन के परिवार के एक युवक को नाजुक हालात में जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने रामकिशन की रिपोर्ट पर आरोपी शंकर शाक्य के बेटे अमर सिंह शाक्य, संतचरण शाक्य, लवकुश शाक्य व उनकी घर की महिलाये आरती शाक्य व सपना शाक्य एवं उनके रिश्तेदार मुरारी शाक्य निवासी सकतपुर, तथा गिर्राज शाक्य निवासी फुलीपुरा, सतीश शाक्य निवासी फुलीपुरा, कल्ला खटीक निवासी बैराड व रामहेत खटीक निवासी बैराड, ऐवरन शाक्य निवासी गोदोलीपुरा, महेन्द्र शाक्य निवासी गोदोलीपुरा के खिलाफ धारा 147, 148, 149,323,294,506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया।
इस मामले में दूसरे पक्ष से फरियादी टुंडा पुत्र शंकर शाक्य की रिपोर्ट पर आरोपी रामकिशन उर्फ पप्पू शाक्य, मांगीलाल शाक्य, विजय शाक्य, शिशुपाल शाक्य, रामौतार शाक्य, अशोक शाक्य, शिवराज शाक्य, सुमित्रा शाक्य, मुस्कान शाक्य के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज करते हुए 147, 148, 149,323,294,506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
