मां से झगडकर 16 साल की पूजा ने खा लिया जहर,हालात नाजुक- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बायगा गांव से आ रही है। जहां एक 16 साल की युवती ने अपनी मां से झगडकर अपने ही घर में रखी इल्ली मारने की दवा पी ली। जिससे युवती की हालात बिगडने लगी। परिजन युवती को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवती का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार पूजा पुत्री केशवदास बैरागी उम्र 16 साल निवासी बायगा का आज अपनी मां से विबाद हो गया था। उसके बाद मां खेत पर चली गई। युवती अपने भाई के साथ घर पर थी। तभी युवती ने अपने घर में रखी इल्ली मारने की दवा का सेवन कर लिया। जिससे युवती की तबयित बिगडने लगी। तत्काल युवती को उपचार के लिए बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां युवती की हालात बेहद नाजुक बताई जा रही है।
Advertisement
