घर से कोचिंग निकला छात्र बापस घर नहीं पहुंचा,कहीं दिखे तो इन नंबरों पर करें संपर्क…

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक अपने घर से कोचिंग की कहकर निकला परंतु युवक का कही कुछ भी पता नहीं चल सका है। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस अब सीसीटीव्ही खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार नीलेश धाकड पुत्र जयप्रकाश धाकड आज सुबह 6 बजे अपने किराए के रूम से अपनी साईकिल से कस्टमगेट स्थिति अपनी कोचिंग के लिए निकला। जहां आज दोपहर 12 बजे जब कोचिंग से निकला तो उसकी साईकिल का टायर पंचर हो गया। जिसके चलते वह अपने साथियों से टायर जुडबाकर बापस रूम पर आने की कहकर चला गया।
उसके बाद यह बापस नहीं पहुंचा। परिजन उसे हर संभव जगह तलाशते रहे। परंतु युवक का कही भी कुछ भी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि छात्र जरूरत से ज्यादा सीधा है वह पढाई के चलते मोबाईल भी रखने तैयार नहीं था। जिसके चलते अब परिजनों ने इस युवक को खोजने की गुहार लगाई है। अब किसी को यह छात्र कही दिखाई दे तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है। 9770969752 ,9907728492
