बडी खबर: प्रेमी जोडा अरविंद जाटव और संध्या ओझा ने VIDEO जारी करते हुए बताया, दोनों ने शादी कर ली है,परिवार बाले जान के दुश्मन बन गए,CM हमें सुरक्षा दें

शिवपुरी। आज एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक प्रेमी जोडा मुख्यमंत्री मोहन यादव से सुरक्षा की गुहार लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह प्रेमी जोडा अरविंद जाटव उम्र 23 साल निवासी एजवारा थाना इंदार ने बताया कि उसके साथ गांव की ही संध्या ओझा उम्र 21 साल साथ में ही पढती थी। जिसके चलते दोनों के बीच दोस्ती हो गई। यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ में जीने मरने की कसमें खा ली।

अरविंद ने बताया कि वह जाटव समाज से है और संध्या ओझा समाज से थी। इस लिए संध्या के परिजन शादी को राजी नहीं थे। इसी के चलते हम दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया था। 12 दिसम्बर को मैं गुना पहुंच गया था और संध्या भी बस में सवार होकर गुना आ गई थी। फिर हम दोनों ने पहले मंदिर में शादी की इसके बाद गुना कोर्ट पहुंचकर भी शादी कर ली थी।

संध्या ने बताया कि भागकर शादी करने के बाद अब उसके माता-पिता, चाचा-मामा द्वारा जान से मारने की धमकी दे रहें है। भय के कारण शादी के बाद से हम दोनों अज्ञात वास की तरह एक कमरे में कैद होकर रह गए हैं। संध्या ने बताया कि जैसे ही में अपना मोबाइल चालू करती हूं तभी मेरे घर से फोन आ जाता है और गोली मारने की धमकी दी जाती है। हम दोनों बहुत ही भयभीत हैं। इसी के चलते हमने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मदद की फरियाद लगाई है।

संध्या ने बताया है कि उनके प्रेम के बीच अंतर्जातीय होने के चलते परिवार बालों को आपत्ति है और इसी के चलते जब भी वह अपना मोबाईल चालू करती है उसके परिवार बाले उसे फोन लगाते है और उससे कहते है​ कि अगर वह उसे कही मिल गए तो उसे गोली मार देंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *