कूनो से अच्छी खबर: चीता अग्नि और वायु को खुले जंगल में छोड़ा, कल से पर्यटक कर सकेंगे चीतों के दीदार

शिवपुरी। बीते लगभग एक साल पहले प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भारत में 70 साल बाद फिर से बसाए गए चीतों की हो रही मौत के बाद अब राहत भरी खबर कूनो से आ रही है। इस प्रोजेक्ट के बीच अब कल से कूनो में चीतों के दीदार आम पब्लिक यानी पर्यटक कर सकेंगे। जिसके चलते आज 2 चीतों को जंगल में खुले में विचरण के लिए छोड़ा गया है। इन चीतों को छोड़ने पहले नवागत मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव आने वाले थे। परंतु लास्ट समय पर उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया।

उनके कूनो के दौरे को लेकर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने फॉरेस्ट फेस्टिवल की तैयारी कर ली है। जिसके चलते अब इसकी शुरुआत कल यानी सोमवार से होगी। जिसके चलते आज यानी रविवार को दो चीते वायु और अग्नि को कूनो के जंगल में छोड़ दिया गया है। अब इस फेस्टिवल में आने वाले पर्यटकों को चीतों के दीदार हो सकेंगे।

कूनो के अधिकारियों ने बताया कि वायु और अग्नि नाम के दो चीतों को पारोंद इलाके के जंगल में छोड़ा गया। अब ये अपने पसंदीदा जानवर का शिकार कर पेट भर सकेंगे। जो पर्यटक अहेरा गेट से यहां घूमने आएंगे वे इन चीतों को देख सकेंगे। यहां बता दे कि कूनो में एक के बाद एक 9 चीते कल के गाल में समां गए थे। जिसके चलते इस प्रोजेक्ट में बदलाव करते हुए सभी चीतों को बाड़े में लाया गया जहां सभी की देख भाल के बाद अब इन्हे फिर से खुले जंगल में छोड़ा गया है।

कूनो में तैयार की गई है टेंट सिटी
कूनो नेशनल पार्क में पर्यटकों के लिए टिकटौली गेट के आगे टेंट सिटी बनाई गई हैं। इसमें 50 टेंट बनाए गए हैं। देश-विदेश के पर्यटक अपने दोस्तों, परिचितों या परिवार के साथ यहां ठहर सकेंगे। यहां रहने से लेकर खाने-पीने और जंगल सफारी के बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। बेड, सोफा चेयर, डाइनिंग टेबल, लॉन में बैठकर टेंट सिटी के नजारे को देखने की व्यवस्था की है।

इस टेंट सिटी में मेहमानों के खाने के लिए आकर्षक मेस, कैंटीन, म्यूजिक सुनने के लिए म्यूजिक की व्यवस्था की गई है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पेंटिंग और सजावट की है। यह सिटी 10 साल तक यहीं रहने वाली है। इसमें ठहरकर पर्यटक कनो नेशनल पार्क और वन्यजीवों के दीदार कर सकेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *