घर से लकड़ी लाने की कहकर निकली 30 बर्षीय महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर गायब

शिवपुरी। खबर जिले के छर्च थाना क्षेत्र के बिलौआ से आ रही है। जहां एक विवाहिता लापता हो गई है। घर से लकड़ी लेने की कहकर निकली महिला के घर वापस न लोटने पर महिला के परिजनो ने महिला का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सुराग न लगने के कारण महिला के पति ने छर्च थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने फरियादी पति की शिेकायत पर से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 15 दिसम्बर को 30 साल की महिला घर से लकड़ी लाने की कहकर निकली थी। और अपने बच्चों घर पर छोड़ गई थी। जब शाम 5 बजें तक महिला घरद नहीं लोटी तो परिजनों ने उसे तलाश करना शरु किया।
काफी तलाश करने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चला तो परिजन और महिला का पति पोहरी अनुभाग के छर्च थाना पहुंचे जहां महिला के पति की शिकायत पर से पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी है।
