वैष्णो माता मंदिर के पास घर के बाहर खड़ी ऑटो से बैटरी निकालकर चुरा ले गया चोर, CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर शहर की पॉश कॉलोनियों से है। जहां शुमार गांधी कॉलोनी में शुक्र-शनिवार की दरम्यानी रात एक अज्ञात चोर ने घर के बाहर खड़े ऑटो से बैटरी चोरी कर फरार हो गया जिसकी यह चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गांधी कॉलोनी स्थित वैष्णो माता मंदिर के पास किराए के मकान में रहने वाले सुनील शर्मा पुत्र राजाराम शर्मा ने बताया कि देर रात उसके घर के बाहर खड़े ऑटो से अज्ञात चोर ने बैटरी चुरा ली जो महीनेभर पहले उसने खरीदी।

बताया कि घटना का पता उसे सुबह चला जब वह ऑटो स्टार्ट करने लगा इसके बाद उसने आसपास के मकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो यहां रहने वाले भाजपा के पूर्व पार्षद विष्णु राठौर के घर के बाहर लगे कैमरों में अज्ञात चोर लाल रंग की जैकेट व कैप पहनकर कंधे पर बैटरी रखकर जाते हुए दिखाई दिए।

इस पूरे मामले में जो सीसीटीवी फुटेज कॉलोनी के घरों से सामने आई हैं उसमें चौंकाने वाली बात यह है कि रात करीब 2.15 बजे चोर ऑटो की बैटरी कंधे पर रखकर जाता हुआ नजर आ रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *