आदिवासी की जमींन पर दबंग कब्जा कर जेसीबी से अवैध रेत खनन कर रहा है, शिकायत

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को एक आदिवासी परिवार ने आवेदन देते हुए गांव के दवंग पर कार्यवाही करते हुए जमींन मुक्त कराने की मांग की है। इस मामले की शिकायत पीडित परिवार अमोला थाने में भी कर चुका है। परंतु वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए भग्गो आदिवासी पत्नि स्व. भग्गू आदिवासी ग्राम थरखेडा ने बताया है कि उसकी गांव में खेती की भूमि सर्वे क्र. 273 है। इस भूमि पर गांव के दवंग ​मदन सिंह गुर्जर द्वारा अवैध कब्जा कर उसमें जेसीबी द्वारा अवैध रेत उत्खनन की जा रही है। पीडित ने बताया है कि जब इस अवैध उत्खनन की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। तो पुलिस को भी आरोपी ने कुछ दे लेकर शांत कर दिया। पीडित इस मामले को लेकर कई बार आवेदन दे चुका है। परंतु उसके आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *