शासकीय शिक्षक का रोद्र रुप : मकान में खिड़की निकालने को लेकर हुए विवाद में शिक्षक ने बुजुर्ग का सिर फोड़ा

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला से है। जहां एक शासकीय शिक्षक बुजुर्ग के टोकने और पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर इतना ज्यादा भड़क गया कि उसने ने बुजुर्ग के सिर में पत्थर दे मारा। घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनसार सिरसौद गांव के रहने वाले 62 साल के बुजुर्ग रमेश चंद्र लोधी ने बताया कि मेरे बोर के पास शिक्षक जितेंद्र लोधी का मकान हैं। जितेंद्र लोधी तोड़े गांव के शासकीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ है।

बीते रोज उसने अपने मकान की हमारी तरफ खिड़की निकलने का काम शुरू करवा दिया था जब उसे खिड़की हमारी ओर निकालने को मना किया तो वह भड़क गया। मैंने इसकी शिकायत अमोला थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने भी शिक्षक को समझाइश दी थी।

लेकिन वह नहीं माना और उसने फिर से मकान में खिड़की निकालने का काम शुरू कर दिया। जब उसे मना किया तो शिक्षक भड़क गया और उसने एक बड़ा पत्थर उठाकर मेरे सिर में मार दिया। जिससे मैं घायल हो गया, मेरी पत्नी ने मौके पर पहुंच कर मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि बुजुर्ग की शिकायत पर अमोला थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *