होटल पर खाना खाने गए युवक से महिन्द्रा XUV से आए आरोपियों ने कर दी मारपीट, मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ढाबा पर खाना खाने गए युवक को गांव के ही दो लागों ने पकड़कर उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी है। इसके बाद पीड़ित ने थाना पिछोर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार महेन्द्र पुत्र स्व. नाथुराम लोधी उम्र 42 साल निवासी ग्राम घटबरा हाल बाचरौन चौराहा पिछोर ने बताया कि वह बीती रात्रि करीब 10 बजे अपने मित्र मनोज लोधी व गिर्राज गुप्ता के साथ अर्पित ढाबा पर खाना खा रहे थे तभी वहाँ पर छोटेलाल जाटव, लालाराम जाटव निवासीगण ग्राम घटबरा थाना पिछोर के महिन्द्रा एक्सयूवी क्रमांक MP05MH0005 से अपने अन्य साथियों के साथ आये और मुझसे शराब पीने के लिये पैसे माँगने लगे मैने पैसे देने की मना की सोई छोटेलाल जाटव, लालाराम जाटव मुझे माँ बहिन की गंदी गंदी गालिया देने लगे मैने गालिया देने से मना किया सोई दोनो लोगो ने लातघूसो से मेरी मारपीट कर दी।
इसके बाद मनोज लोधी, गिर्राज गुप्ता ने बीच बचाव कराया तो उन लोगो ने मनोज लोधी व गिर्राज गुप्ता की भी लातघूसो से मारपीट कर दी। जिससे मुझे मनोज लोधी व गिर्राज गुप्ता कई चोटें आई है। इतने मे एक बोलेरो गाड़ी से दो तीन लोग और आये जिन्होने मेरी लातघूसो से मारपीट कर दी। लड़ाई झगड़े मे मेरे 20 हजार रुपए गिर गये। फिर दोनो लोग वहाँ से चले गये और जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने मे दर्ज कराई हैं।
