खेत पर टमाटर तोड़ने गई 12वीं की छात्रा के साथ तीसरी बार RAPE : छोटे भाई को मारने की धमकी देकर करता था RAPE

शिवपुरी। खेत पर टमाटर तोड़ने गई 12वीं की छात्रा के साथ रेप करने का मामला कोलारस थाना क्षेत्र कर है। जहां कुम्हरौआ गांव में खेत पर टमाटर तोड़ने गई कक्षा 12वीं की छात्रा से गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म कर दिया। आरोपी युवक ने छात्रा से दुष्कर्म की वारदात को तीसरी बार गुरुवार को अंजाम दिया। इसके पहले भी वह दो बार उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दे चुका था।
जानकारी के अनुसार कुम्हरौआ गांव निवासी कक्षा 12वीं की छात्रा गुरुवार की दोपहर जब वह खेत पर टमाटर तोड़ने गई तो वहा आरोपी रामनिवास धाकड़ आ धमका और उसका हाथ पकड़कर खेत में ही जबरदस्ती गलत काम करने लगा। और युवक ने छात्रा के साथ तीसरी बार रेप की बारदात को अंजाम दिया है।
शिकायत करते हुए छात्रा ने अपने परिजनों के साथ बताया कि आरोपी ने उससे पहले भी दो बार रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के अनुसार हर बार आरोपी उसे छोटे भाई को जान मारने की धमकी देकर उसके साथ अपनी हवस की पूर्ति करता आ रहा है। लेकिन इस बार पीड़िता ने हिम्मत की और पूरी घटना परिजन को बता दी। जिस पर परिजन छात्रा को लेकर कोलारस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में केस दर्ज कराया।