सड़क किनारे दुकान लगा रहे दुकानदारो के चालान काटने पहुंची नप की टीम: दुकानदारों में रोष, बहस भी हो गई

शिवपुरी। खबर शहर के मुख्य बाजार से है। जहां नगर पालिका शिवपुरी ने आचार संहिता हटने के बाद आज सड़क किनारे सामान बेच रहे दुकानदारों के चालान काटना शुरु कर दिया है। इस चालानी कार्यवाही के चलते से दुकानदारों में रोष व्याप्त है। इस दौरान चालान काटने पर दुकानदार नप कर्मचारियों में बहस भी हो गई थी।

बता दें कि दुकानदारों का आरोप था कि आचार संहिता हटने के बाद नगर पालिका द्वारा मनमाने तरीके चालान काटे गए जबकि चालानी कार्रवाई से पहले नपा द्वारा कोई भी सूचना जारी नहीं की गई थी। वहीं नपा अधिकारियों का कहना था कि दुकानदारों सड़क पर रखकर सामान को बेचा जा रहा था। नपा द्वारा पहले भी दुकानदारों को सड़क पर सामान नहीं रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसी क्रम में आज बाजार में सड़क पर सामान रखकर बेचने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

बता दें कि आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी केशव सिंह सगर और इंजीनियर सचिन चौहान नपा कर्मचारियों के साथ आज कोर्ट रोड, मिर्ची बाजार, गांधी चौक के बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने पहुंचे। जहां उनके द्वारा दुकान के बाहर सामान बेच रहे दुकानदारों के चालान काटें है। बता दें नपा द्वारा करीब 62 चालान काट कर 27 हजार 500 रुपए के राजस्व की वसूली की है।

इस मामले में सीएमओ केशव सगर का कहना है कि सड़क पर सामान रखने से यातायात व्यवस्था खराब होती है। पहले भी नपा टीम ने ऐसी कार्रवाई की है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *