शहर के सेंट बेनेडिक्ट स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव

शिवपुरी। सेंट बेनेडिक्ट स्कूल ने विगत 5 वर्ष बाद अपना वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। स्कूल के प्रबंधन समिति द्वारा जिले के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न स्कूल अन्य जिलों के स्कूल प्राचार्यों को भी कार्यक्रम की प्रस्तुति देखने हेतु आमंत्रित किया गया था।

जिसमे ग्वालियर डाइसेस से पधारे स्वामी जी ने अपने भाषण में मुख्य बिंदुओं को साधते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों को ही प्रथम भूमिका के तौर पर दर्शाया, तदपुरांत उन्होंने बताया कि गुरु ही उसे अपने सांचे में डालकर एक आयाम प्रदान करता है जो विश्व पटल पर अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करता है। स्वामी जी ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वो अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालकर अपने बच्चों को भी समय दें उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े।

कार्यक्रम की दित्तिया कड़ी में शहर की नगर पालिका अध्यक्ष ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम की खूब सराहना की एवं विद्यालय प्रबंधन को इस तरह के कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नन्ने मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसे शहर के लगभव 4 से 5 हजार लोगों ने कार्यक्रम देखा। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत आतिशबाजी का शानदार नजारा भी प्रदर्शित किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *