आटा चक्की को चोरों ने बनाया अपना निशाना : गेंहूं, आटा, लेजम, बांट सहित नगदी उड़ा ले गए

शिवपुरी। खबर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बडौदी रोड पर बीती रात चोरों ने एक आटा चक्की की दुकान पर धावा बोलकर दुकान में रखी नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। आटा चक्की दुकान के संचालक राजेश शर्मा ने चोरी की घटना की शिकायत थाने और एसपी ऑफिस में दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बडौदी सड़क ए.बी रोड शिवपुरी के निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को रात 9 बजे वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। जब प्रार्थी का पुत्र पंकज शर्मा अपनी पाटौर में लगी आटा चक्की पर सोने के लए गया तो वहां देखा कि पाटौर की चौखट तोड़कर उसका कुन्दा तोड दिया इसके बाद अदर जाकर देखा तो उसमें 20 किलो बजन के 2 बाट एवं 10 किलो का 1 वाट, 5 किलो का 1 बाट एवं 32 किलों गेहू व 50 किलो गेहूं का आटे का कट्टा एवं 400 फुट बोर वाली लेजम व नगदी 200 रुपये और चक्की की सपाट आदि सामान चोरी हो गया।
पीडित ने बताया कि इससे पहले भी उसकी दुकान में एक बार चोरी हो चुकी है जिसका आज तक सुराग नहीं लगा पीड़ित ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।